जेनिफर विंगेट biography in Hindi
Hello , दोस्तों तो कैसे हो आप सब लोग ,इस बार फिर से टीवी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट सुर्खियों में आयी हैं ,इस बार वे फिर से टीवी सीरियल बेहद 2 से छोटे परदे पर आ रही है ,जेनिफर ने इस सीरियल के प्रमोशन में कोई भी कमी नहीं छोड़ी है ,क्या आप जानते है ? कि जेनिफर टीवी सीरियल के साथ साथ बॉलीवुड फिल्मो में भी अपना हाथ आज़मा चुकी है ,आइये देखते है/
इनकी पहली फिल्म साल 1995 में आयी आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म अकेले हम अकेले तुम में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस की भूमिका निभा चुकी है।
फिर साल 1997 एक और फिल्म राजा की आएगी बारात में जेनिफर ने स्कूल की बच्ची का रोल निभाया था। इस फिल्म में रानी मुखर्जी लीड रोल में थी।
राजा को रानी से प्यार हो गया -
साउथ एक्टर अरविन्द स्वामी और मनीषा कोइराला स्टारर की फिल्म में जेनिफर ने तनु का रोल निभाया था।
कुछ ना कहो -
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म में जेनिफर विंगेट ने काम किया था। फिल्म में जेनिफर अभिषेक की कजिन पूजा का रोल किया था ,तब जेनिफर विंगेट बिलकुल ही अलग दिखा करती थी।
लाइफ रिबूट नहीं होती -
फिर से -
जेनिफर विंगेट ने कुणाल कोहली के साथ एक फिल्म फिर से में काम किया ,यह फिल्म डिवोर्स के बाद की ज़िन्दगी पर आधारित थी , यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ नहीं हो पायी थी ,फिर इसे बाद
में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था।
बात करे जेनिफर विंगेट के शो बेहद 2 की तो उसकी शुरुआत हो चुकी है ,शो को कुछ ख़ास रिव्यु
तो नहीं मिल रहे है ,पर जेनिफर विंगेट माया के किरदार में काफी अच्छी लग रही है।
By- Celebrity News